Breaking News

समस्त योजनाओं के समवर्ती मूल्यांकन कार्य के लिए शोधार्थियों का होगा चयन: सीडीओ

 

 

 

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

 

रायबरेली – मा0 मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्ड में केन्द्र/ राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन कार्य के दृष्टिगत इच्छुक शोधार्थियों के चयन हेतु नियोजन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कराने की अपेक्षा की गयी है।मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने राजकीय महिला महाविद्यालय/प्रभारी उच्च शिक्षा रायबरेली के प्राचार्य को तत्क्रम में अवगत करते हुए कहा है कि प्रदेश युवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबन्धन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। फेलोशिप कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने की अपेक्षा की गयी है, जिससे प्रदेश सरकार के विकास कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के इच्छुक प्रतिभाशाली एवं ऊर्जावान युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। मुख्य विकास अधिकारी निर्देश दिये है कि जनपद रायबरेली में आकांक्षी विकास खण्ड चयनित नहीं हैं, इसलिए इच्छुक शोधार्थियों द्वारा सूची में अंकित जनपद के आकांक्षी विकास खण्डों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय करते हुये योजनाओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, प्राथमिक आंकड़ों का संकलन एवं अनुश्रवण का कार्य किया जायेगा। फेलोशिप कार्यक्रम के दिशा – निर्देश नियोजन विभाग की वेबसाइट तथा सीएमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध हैं।मुख्य विकास अधिकारी ने प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय/प्रभारी उच्च शिक्षा रायबरेली को उक्त विषयक कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जनपद के समस्त महाविद्यालयों/प्रमुख संस्थानों से समन्वय स्थापित कर इच्छुक शोधार्थियों को प्रदेश के आकांक्षी विकास खण्डों में संचालित समस्त योजनाओं/ विकास कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु नियमानुसार आवेदन कराना सुनिश्चित करें के निर्देश दिये है।

About Author@kd

Check Also

चोरी के दो मोबाईल फोन संग शातिर चोर गिरफ्तार |

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | रायबरेली जनपद जीआरपी पुलिस द्वारा गुरुवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!