खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ / उन्नाव | उन्नाव जनपद जीआरपी पुलिस द्वारा शनिवार को एक शातिर को अवैध देशी तमंचे एवं एक जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार किया है | बरामदगी आधार पर पुलिस ने शातिर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
उन्नाव रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी राज बहादुर ने बताया कि जीआरपी पुलिस टीम द्वारा शनिवार को स्टेशन परिक्षेत्र के प्लेटफॉर्म संख्या एक ऋषिनगर केबिन की तरफ से एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है जो स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों से चोरी व लूट की घटनाओ को अंजाम देता था बरामदगी आधार पर शातिर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है | पुलिस को शातिर ने अपना नाम पता मो0 नियाज पुत्र मो0 रियाज निवासी ग्राम इस्लामनगर थाना कोतवाली गंगाघाट जनपद उन्नाव बताया है |
