Breaking News

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद मुजफ्फरनगर में विकास कार्यों की समीक्षा 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ |उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद मुजफ्फरनगर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास भवन सभागार में जनपद के पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। समीक्षा से पूर्व उन्होने विकास भवन में स्वंय सहायता समूह द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। जिसमें आजीविका का नया स्वरूप बतातें हुए स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वंय सहायता समूह के द्वारा तैयार किये गये मसालों को मिड डे मील से जोड़ा जाये और इनके सामान की मार्किटग में भी सहायता की जाये।समीक्षा बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आरोग्य योजना, विकास प्राधिकरण, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, केन्द्र और राज्य सरकार की सभी विकास की परियोजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं, किसानों के नलकूपों के बिल माफी, स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सालयों में चिकित्सकों, दवाओं, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, स्मार्ट सिटी परियोजना, हर घर नल से जल आदि की स्थिति आदि पर बिन्दुवार समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों को विभिन्न बैठकों में आमंत्रित कर उनके बहुमूल्य सुझाव लेकर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाए। उन्होने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने छुट्टा पशुओं को गौ आश्रय स्थल पर ही छोडे। उन्होने निर्देश दिये कि जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराया जाये और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गये सीवर कार्यो के बाद सड़क मरम्मत तत्काल करायी जाये ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। साथ ही जिन मशीनों अथवा अन्य उपकरणों की आवश्यता है ,उनका प्रस्ताव बनाकर तत्काल शासन को भेजा जाए। आयुष्मान कार्ड के संबंध में समीक्षा के अन्तर्गत उन्होने निर्देश दिये कि पात्रता सूची में शामिल जिन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने है अभियान चलाकर उनके कार्ड शीघ्रता से बनाए जाएं एवं जो पात्र लाभार्थी सूची में शामिल नहीं है उन्हें मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत लाभान्वित किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही कार्डधारकों को ईलाज की सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध करवायी जाए। मुजफ्फरनगर के विकास भवन में जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक से पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में मृत्यु आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सभी ने दो मिनट मौन रखकर शोक प्रकट किया।समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह बहादुर, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस बैठक के पश्चात् उपमुख्यमंत्री ने मुज़फ़्फ़रनगर में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह सैनी के पिता पूर्व सह प्रांत संपर्क प्रमुख, मेरठ प्रांत जयपाल सिंह सैनी के निधन की सूचना पर आवास पहुंच कर उनकी स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और परिजनों से भेंट कर संबल प्रदान किया।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!