क्राइम टीम व सरोजनीनगर पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा |
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर थाने की पुलिस टीम एवं डीसीपी दक्षिण क्राइम टीम की संयुक्त कार्यवाई में सोमवार को अपने मालिक का 49 लाख रूपये लेकर भागने वाले चालक को शहीद पथ के पास से गिरफ्तार कर दो झोले से शत प्रतिशत रुपये बरामद कर मामले का खुलासा किया है |
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | पुलिस उपायुक्त दक्षिण विनीत जायसवाल ने बुधवार को अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जी-कुमार इलेक्ट्रो प्रा0लि0 कम्पनी मालिक पर्व भुगरा पुत्र गुलशन कुमार भुगरा निवासी – 15/06 मदन मोहन मालवीय मार्ग थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ ने बीते 29 मई को सरोजनीनगर थाने पर सूचना दिया था कि उनकी कम्पनी में कार्यरत ड्राइवर राहुल शुक्ला पुत्र अयोध्या प्रसाद शुक्ल निवासी हरदासी खेड़ा चिनहट देवा रोड 49 लाख 50 हजार रूपये की नगदी जोकि एचडीएफसी बैंक हजरतगंज शाखा में जमा करने के लिए दिया गया था, जोकि गाड़ी को मदन मोहन मालवीय मार्ग हजरतगंज पार्किंग में खड़ा करके भाग गया है पैसे लेकर भाग और अपना मोबाइल बन्द कर लिया है । शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर क्राइम टीम समेत स्थानीय थाने की पुलिस टीम को लगाया गया था | वहीँ
पुलिस टीमों की अथक मेहनत एवं प्रयासोपरान्त आज बुधवार को मात्र 48 घंटे में मामले में वांछित चालक को न्यू गुड़ौरा पुल के ऊपर शहीद पथ से गिरफ्तार कर दो झोले से शत प्रतिशत रुपयों को बरामद किया गया है | जिसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
मालिक के काली कमाई के चक्कर में लेकर भागा था रुपया
खुलासे के दौरान एसीपी विनय द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया ड्राइवर राहुल शुक्ला ने पूछताछ में कबूल किया कि वह विगत पांच वर्षो से जी-कुमार इलेक्ट्रो प्रा0लि0 कम्पनी मालिक के ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। मालिक का करोड़ो रूपयों का टर्न ओवर है जिनके मैं अक्सर रुपयों को लाता व ले जाता था । इनका चेक द्वारा एवं कैश द्वारा भी ट्रॉजेक्शन होता रहता था । सोमवार को कम्पनी मालिक ने बैंक में जमा कराने के लिये मुझे 49 लाख 50 हजार रुपये दिये थे मैंने सोचा कि यह रूपये ब्लैक मनी है, यदि मैं इन रूपयों को लेकर भाग जाऊंगा तो मालिक मेरी शिकायत पुलिस में नहीं करेंगे और मैं यह रुपये बैंक में न जमा करके अपना मोबाइल बन्द करके छोड़ दिया | लेकिन मेरे सोच के विपरीत मालिक ने मेरे खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज करा दिया |