आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आलमबाग कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपत्ति ने बड़े भाई को गाली देने से मना किया तो बड़ा भाई उग्र हो गए और छोटे भाई एवं उसकी पत्नी संग जमकर मारपीट करते हुए बैटरी रिक्शा का शीशा तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। छोटे भाई की पत्नी ने स्थानीय थाने पर अपने जेठ के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की कार्यवाई में जुटी है।
आलमबाग थाना क्षेत्र के मकान संख्या 551क/1189 साकेत पुरी भिलांवा में रहने वाली महिला सरिता त्रिपाठी पत्नी आकाश त्रिपाठी के मुताबिक वह बीते शनिवार शाम अपने मायके वालो से फोन पर बात कर रही थी। वही फोन पर बातचीत के दौरान अचानक हंसी आ गयी । आरोप है कि उस दौरान जेठ विशाल त्रिपाठी गालियां देने लगे तभी पीडिता के पति आकाश त्रिपाठी आ गये और उन्होंने बड़े भाई को विरोध करते हुए गाली देने से मना किया कि इस बात से उसके जेठ उग्र हो गए और पीडिता व उसके पति संग मारपीट करने के साथ ही साथ आक्रोश में आकर ई-रिक्शे का शीशा भी तोड़ दिया और जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ तोड़फोड़ ,गाली गलौज ,मारपीट व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कार्यवाई की जा रही है।
