(पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को तीन घंटे के अंदर किया सकुशल बरामद)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते शुक्रवार को लापता हुयी किशोरी ने शनिवार की सुबह अपने पिता को अपहरण किये जाने की सूचना दी तो हड़कम्प मच गया।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आनन फानन अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर किशोरी को तीन घंटे के अंदर क्षेत्र के ही एक गांव से सकुशल बरामद किया।जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को थाने लाकर पुछताछ की तो उसने बताया पिता व परिवार संग मुम्बई नही जाना चाहती थी इस लिए बिना बताये घर से निकलकर अपने अपहरण की झूठी सूचना परिजनो को दी।जिससे पिता भी मुम्ब ई वापस ना जा सके।क्यो की उसे गांव में ही रहना पसंद है।पुलिस ने परिजनो को थाने बुलाकर किशोरी को उनके सुपुर्द किया।निगोहां थाना क्षेत्र के सिर्स मजरा गरीबखेड़ा निवासी गुडडू ने बताया वो अपने परिवार संग मुम्बई में रहते है,बीते शुक्रवार को 15वर्षीय बेटी संग मुम्बई वापस जाना था।इससे पहले ही बेटी लापता हो गयी।काफी खोजबीन के बाद भी देर शाम तक लापता बेटी का कुछ भी पता नही चल सका।शनिवार की सुबह लापता बेटी ने फोन कर कुछ लोगो द्वारा उसका अपहरण कर सीतापुर के एक जगंल में बंधक बनाकर रखा है ओर उसकी हत्या कर देगे।बेटी के फोन करने के बाद पिता समेत परिजनो के पैरो तले जमीन खिसक गयी और हड़कम्प मच गया।जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर किशोरी के सकुशल बरामदी के लिये थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीमो को लगाया गया।जिसके बाद किशोरी के फोन करने वाले मोबाइल नम्बर की लोकेशन ट्रेस की गयी तो क्षेत्र के मस्तीपुर गांव के पास की निकली।जिसके बाद पुलिस टीमो ने तीन घंटे के अंदर ही किशोरी को सकुशल बरामद किया।थाने लाकर महिला पुलिसकर्मियो ने किशोरी पुछताछ की तो उसने बताया पिता उसे मुम्बई ले जाना चाह रहे थे लेकिन उसे गांव में रहना ही पसंद है और वो जाना नही चाह रही थी इस लिए घर से लापता होकर अपहरण होने की झूठी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस ने पिता समेत परिजनो को थाने बुलाकर किशोरी को उनके सुपुर्द किया।
