त्रिवेदीगंज बाराबंकी विकास क्षेत्र केग्राम पंचायत खैरा कन्कू गांव में आदर्श तालाब पहुंची राजस्व लेखपाल को भारी विरोध के चलते बैरंग वापस होना पड़ा। तालाब के आसपास के किसानों ने अपने राजस्व अभिलेखन
दिखाते हुए नाप का कड़ा विरोध किया । घटना की सूचना लोनी कटरा थाने को दी गई बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस की सुरक्षा के बावजूद भी आदर्श तालाब के आसपास की जमीन की नाप नहीं हो सकी। तालाब के आसपास के किसानों ने कहा कि यह जमीन हम लोगों के नाम बाकायदा खतौनी में दर्ज हैं। गांव के प्रधान प्रतिनिधि राम राज वर्मा, राजस्व लेखपाल रजनी ,ग्राम विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद, ग्राम रोजगार सेवक व लोनी कटरा पुलिस की मौजूदगी रही ,विवाद के चलते आदर्श तालाब के आसपास की जमीन की नाप नहीं हो पाई है।