फतेहपुर । कस्बा से ललौली रोड पर स्थित एक घर में शुक्रवार देर रात पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी में 41 केन अपमिश्रित सरसों का तेल बरामद किया गया। मिलावटखोरी उजागर होने पर आरोपित संयुक्त टीम को चकमा देकर भाग निकला। केन में करीब 1500 लीटर तेल मिला। खाद्य विभाग की टीम ने तेल के सैंपल को लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। जांच रिपोर्ट आने तक तेल को पुलिस ने सीज कर दिया है।मुखबिर की सूचना पर एसडीएम सदर प्रमोद झा, नायब तहसीलदार विकास पांडेय, सीओ जाफरगंज डीसी मिश्र, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आशाराम पाल मय फोर्स ललौली थाने के बहुआ कस्बा निवासी दीपक गुप्ता पुत्र केदारनाथ के घर पर छापेमारी की, जिससे स्वजन व पड़ोसियों में खलबली मची रही। पुलिस ने एक कमरे में रखे 41 केन बरामद किए जिसमें डेढ़ हजार लीटर अपमिश्रित सरसों का तेल बरामद किया गया। नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि मिलावटी सरसों के तेल को सीज करा दिया गया है। कहा कि जांच रिपोर्ट में यदि मिलावट की पुष्टि हुई तो आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ उसे जेल भी भेजा जाएगा। एसओ योगेंद्र पटेल ने कहा कि सैंपल की जांच रिपोर्ट में यदि मिलावट मिली तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल आरोपित दीपक गुप्ता की तलाश की जा रही है।क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति निरीक्षक आशाराम पाल का कहना था कि आरोपित के पकड़े जाने पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी कि बिना किसी लाइसेंस के तेल कहां से मंगाकर किस किस दुकानों में आपूर्ति करता था।
