Breaking News

अमृत भारत योजना के तहत रामघाट हाल्ट स्टेशन का बदलेगा स्वरूप |

लखनऊ खबर दृष्टिकोण । रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है। इसके अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अयोध्या-मनकापुर प्रखण्ड पर स्थित रामघाट हाल्ट स्टेशन को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत लगभग साढ़े छः करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जायेगा, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। इस कार्य योजना के तहत रामघाट हाल्ट स्टेशन के मुख्यप्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण, ’’प्लेटफार्म सरफेस’’ का अपग्रेडेशन,प्लेटफार्म पर अतिरिक्त शेडों की संख्या में बढ़ोत्तरी ’स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रैन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियॉ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिकाओं तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें।धार्मिक नगरी अयोध्या नगरी के इस हाल्ट स्टेशन से 03 किमी की दूरी पर भगवान राम का मंदिर, हनुमान गढ़ी, कंचन भवन, राम पैड़ी घाट है जहॉ देश-विदेश से पर्यटक दर्शन करने आते है। यह हाल्ट स्टेशन सरयू नदी से लगा हुआ है। अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मन्दिर के दर्शनार्थ, आने वाले समय में देशी एवं विदेशी श्रद्धालुओं के आगमन तथा हर वर्ष लगने वाले रामनवमी मेले में आने वाले सभी यात्रियों के लिए रामघाट हाल्ट स्टेशन महत्वपूर्ण है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!