खबर द्रष्टिकोण:- जावेद खान
मोहम्मदी खीरी:- मोहम्मदी में चल रहे अवैध मन्नत हॉस्पिटल को आज सीएससी अधीक्षक के द्वारा नोटिस जारी किया गया उसमें बताया गया कि आप अस्पताल के सारे मानक पूरे कर दीजिए उसके बाद अस्पताल को संचालित कर लीजिए जब अस्पताल के संचालक करने वालों ने संपूर्ण कागज उपलब्ध नहीं कर सके तब ऐसी दशा में मोहम्मदी अधीक्षक के द्वारा अस्पताल के संचालकों को नोटिस जारी किया गया उसमें बताया गया कि आपके मानक पूर्ण नहीं है इसलिए आपको अस्पताल तब तक नहीं चलाना है जब तक की आपके सारे मानक पूर्ण ना हो जाए इस पूरी प्रक्रिया में अस्पताल संचालकों के द्वारा स्टांप पेपर पर लिखित सीएचसी अधीक्षक को यह आश्वासन दिया गया कि जब तक उनके द्वारा संपूर्ण मानक पूरे नहीं किए जाएंगे तब तक वह अस्पताल को नहीं खोलेंगे यदि उनके द्वारा इस तरीके का कृत्य कार्य किया जाएगा तब स्वास्थ्य विभाग उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर सकता है आपको अवगत कराते हुए चलें कि विगत कई महीनो से अस्पताल पूर्ण रूप से अवैध था डॉक्टर के कागज किसी और के और बोर्ड पर नाम किसी और का पड़ा था जब इसकी जांच पड़ताल खबर दृष्टिकोण अखबार के संवाददाता ने अपने अखबार के माध्यम से उजागर की तब कहीं जाकर के स्वास्थ्य विभाग नींद से ज्यादा और कार्रवाई करने के लिए सजग हुआ।
