सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात टेंट लगा रहे एक मजदूर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक सीतापुर के संदना निवासी रजनीश (27) एक टेंट व्यवसाई के यहां मजदूरी करता था। सोमवार को सरोजनीनगर के शांति नगर स्थित कानपुर रोड किनारे ओम साईं लॉन में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रात करीब 8 बजे रजनीश विद्युत सजावट में दौड़ रही करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और वहीं पर पड़ा रहा। कुछ देर बाद जब विद्युत सप्लाई ठप हुई तो उसके साथी मजदूरों ने रजनीश की खोजबीन शुरू की। जहां वह एक किनारे विद्युत सजावट के तारों की चपेट में आकर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। बाद में आनन-फानन उसे सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।