दहशत में मासुम ने खाना पीना छोड़ा , स्कूल में शिकायत पर अभिभावक को खदेड़ा |
निजी चिकित्सक द्वारा चल रहा है छात्रा का इलाज,
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली यूकेजी की छात्रा अध्यापिका की पिटाई से दहशत में आ गई। वही छात्रा के परिजन छात्रा का इलाज एक निजी चिकित्सक द्वारा करवा रहे हैं। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन के आरोपी अध्यापिका के खिलाफ शिकायत करने के बावजूद भी स्कूल प्रशासन आरोपी अध्यापिका के विरुद्ध कोई भी कारवाई नही कर रहा है और उल्टे उन्हें स्कूल भगा दिया और कहा कि जहाँ शिकायत करनी हो जाकर करो तुम्हारे जैसे बहुत लोग आते है |
आलमबाग के सुन्दर नगर मकान संख्या 558/87बी में रहने वाले नीरज अपनी पत्नी रेनू एवं तीन पुत्री कसीस सोनी जान्हवी व आराध्या के साथ रहकर पेशे से बुटीक चलाते है | पीड़ित के मुताबिक उनकी तीनो पुत्रियां राम नगर स्थित सिंध कान्वेंट स्कूल में पढ़ती है | सबसे छोटी 7 वर्षिय पुत्री आराध्या यूकेजी की छात्रा है | बीते 12 मई को प्राइमरी टीचर सुधा ने उनके बेटी का होमवर्क पुरा न होने पर क्रूरतापूर्वक उनकी मासूम पुत्री की डंडे से पिटाई की जिससे उनकी पुत्री काफी दहशत में है | घर पहुँचने पर भी नार्मल नहीं हो सकी और खाना पीना भी बंद कर दिया | अपनी पुत्री की यह हालत देख माता पिता सकते में आ गए और पुत्री को इलाज के लिए चौक स्थित एक निजी न्यूरोसर्जन के पास इलाज के लिए गए जहाँ से उनकी मासूम पुत्री का इलाज चल रहा है | टीचर के इस रवैये की शिकायत लेकर जब स्कूल प्राचार्य प्रीति अवस्थी के पास पहुंचे तो टीचर पर कार्यवाई के बजाये उल्टे स्कूल उसका बचाव करने में जुट गई और उसे यह कहकर भगा दिया गया कि जहाँ जाकर शिकायत करनी हो करो तुम्हारे जैसे बहुतो को देखा है यहाँ से नहीं गए तो गार्ड बुलाकर धक्के मारकर निकाल दूंगी | स्कूल के इस रवैये से झुब्ध पिता ने कृष्णा नगर पुलिस से स्कूल एवं आरोपी टीचर के खिलाफ लिखित शिकायत की है |