लुटेरों के कब्जे से लूटी गई तीन चेन दो अवैध देशी तमंचा चार जिन्दा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | मड़ियांव टीम एवं डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाई में रविवार को दो शातिर चेन स्नैचरों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूटी गई तीन सोने की चेन दो अवैध देशी तमंचा चार जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है |
मड़ियांव थान प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीते 12 मई थाना क्षेत्र के भरतनगर निकट न्यू इरा स्कूल निवासी सरोज दीक्षित पत्नी चंद्र किशोर दीक्षित संग दो बाइक सवार लुटेरों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है जिनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाया गया था | वहीँ रविवार को थाना क्षेत्र के भिठौली तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति गल्लामंडी की तरफ से सीतापुर रोड पर आते दिखाई दिए तथा चेकिंग कर रही पुलिस टीम के पास पहुँचने पर पुलिस टीम को चेकिंग करते देख मोटरसाइकिल वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस टीम द्वारा शंका के आधार पर तत्काल हरकत में आकर भागने का प्रयास कर रहे मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। जिससे मोटरसाइकिल सवार हड़बड़ा मोटरसाइकिल से गिर गए, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को घेर कर मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम असलम टाडा पुत्र रफीक निवासी
बखरिया टोला कस्बा बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी एवं अतीक पुत्र मुस्तफा निवासी भदमरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर बताया। पूछताछ में कबूल किया कि हम दोनों इसी मोटरसाइकिल से घूम कर राह
चलते लोगों के गले में पहनी चेन को छीन कर भाग जाते हैं तथा अपनी सुरक्षा के लिए अवैध तमंचा कारतूस भी रखते
हैं। पुलिस ने शातिर लुटेरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर आर्म्स एक्ट धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया है |