लखनऊ खबर दृष्टिकोण | जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर मंगलवार की राजधानी लखनऊ में सुबह भोर समय से मंदिरो में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उभर पड़ी वहीँ लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर जगह जगह असंख्य संख्या में भंडारे का आयोजन कर लोगो में प्रसाद वितरण किया गया यह सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस ने भी सुन्दर कांड एवं भंडारे का आयोजन किया |
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बड़े मंगल पर एसीपी बाजार खाला थाना बाजार खाला प्रभारी तालकटोरा प्रभारी चौकी मिल एरिया में चल रहा है सुंदरकांड में सम्मलित हो पाठ किया और प्रसाद ग्रहण किया |
बंगला बाजार चौराहे पर कमलेश मौर्य द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे लोगो ने भारी संख्या में भोग प्रसाद ग्रहण किया |
एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड स्थित पराग शनिदेव मन्दिर पर एक निजी प्रतिष्ठित चैनल के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी एवं सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष आर्य समेत असंख्य लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया |
सरोजनीनगर क्षेत्र के शांति नगर में माँ वैष्णो एसोसिएट के अविनेन्द्र सिंह एवं विशाल सिंह ने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कानपुर रोड फीनिक्स मॉल निकटसु न्दरकाण्ड का पाठ संग विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। वही प्रसाद के रूप में लोगों को पूडी, सब्जी व फल और शरबत वितरण किया गया। इसी क्रम में जेष्ठ के प्रथम मंगल पर लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर सुबह से लेकर शाम तक भंडारे एवं प्रसाद का वितरण किया जाता रहा |