Breaking News

भूमाफियाओं को किसी का भए नही  26 बीघे जमीन को कर डाला हेर फेर

 

 

थानगाँव सीतापुर

 

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां लगातार भू माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की बात कर रहे हैं वहीं शासन व प्रशासन की सख्ती के बावजूद जालसाज भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं ताजा मामला राजस्व विभाग से संबंधित जिला सीतापुर के थान गांव के अंतर्गत आने वाले गांव घेवड़ा का है जहां 13 मई को बिसवां तहसील में एक महिला की 4000000 रुपए कीमत की करीब 26 बीघा जमीन प्रपत्रों में हेरफेर कर फर्जी तरीके से किसी और को बैनामा कर दी ! जालसाज इतने शातिर थे और अपने पीछे कोई सबूत नहीं छोड़ना चाहते थे जिस का पूरा ध्यान रखते हुए उन्होंने बड़े ही शातिर तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया साथ ही खुद की भी पहचान न हो सके इस लिए भू माफियाओं ने अपने भी फर्जी (आधार कार्ड आदि) कागजात बनवा लिए। मामले की जानकारी मिलने के बाद। 592 डी 170 राजीवनगर घौसियाना खरिका तेलीबाग लखनऊ निवासिनी खेत मालकिन सरबजीत कौर पत्नी भूपेन्द्र ने पांच आरोपियों पर धोखाधड़ी व जालसाजी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को घटना स्थल बिसवां थाने में तहरीर दी है। जिसमें सब्जी मंडी गोरखपुर निवासी घनश्याम सिंह पुत्र रामप्यारे सिंह 2 गोरखपुर जनपद के गोपालपुर सोनारपुरा निवासी दीपक कुमार सिंह पुत्र घनश्याम सिंह 3 थानगांव थाना क्षेत्र के घेवड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर जसपाल सिंह उर्फ सोनू पुत्र अजीत सिंह 4 बैनामा लेखक सब रजिस्टार कार्यालय बिसवाँ गफ्फार हुसैन 5 अजीत सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी घेंउड़ा थाना थानगांव के इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है !

About Author@kd

Check Also

20ली०अवैध कच्ची शराब पकड़ी,एक गिरफ्तार

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मोहनलालगंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!