आलमबाग।
मानक नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तड़के तीन बाइकसवार युवक ओवरटेक करते समय हादसे का शिकार हो मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने घायलों को ट्रामा भेज दिया जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया । मृतकों की शिनाख्त हो जाने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मानक नगर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सरोज के मुताबिक शुक्रवार तड़के लगभग दो बजे बारिश दौरान अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी32 एल टी 6061 पर सवार तीन युवक बारावीरवा चौराहे से पारा की ओर जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में कनौसी पुल के निकट गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा भेज दिया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनो युवकों को मृत घोषित कर दिया ।स्थानीय लोगो द्वारा ही मृतकों की शिनाख्त घनश्याम उर्फ मुरारी (22) पुत्र तुलसी निवासी जनपद ख़िरी ,सूरज उर्फ टैंची (21) पुत्र अंशुमान गुप्ता निवासी पारा लखनऊ व संदीप यादव (22) पुत्र राम नरेश यादव निवासी विक्रम नगर पारा लखनऊ के रूप में हुआ है। मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी मुताबिक मृतक मुरारी बारावीरवा चौराहे पर ही चाय का ठेला लगाता था और वहीं रहता व सोता भी था।