थाना रेडर जनपद जालौन मध्य प्रदेश बॉर्डर की घटना
जालौन- जनपद जालौन के थाना रेंडर के ग्राम मढेला से पाल समाज की थाना रामपुरा ग्राम ऊमरी जनपद जालौन बारात गई हुई थी बारात बापिस आते समय पाहुज नदी के 200 मीटर आगे एक अज्ञात वाहन के द्वारा बस में जोरदार टक्कर मारी गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का ऊपरी हिस्सा बिल्कुल अलग हो गया जिसमें लगभग 40 लोग बैठे हुए थे जिसमें लगभग 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी माधौगढ़ ले जाया गया जहां पर सीएससी प्रभारी के द्वारा पांच लोगों को मृत घोषित किया गया
शेष गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया
शेष लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है।
