आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र में शनिवार सुबह विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने भाजपा मेयर एवं प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत हासिल दिलाने के लिए भारी संख्या में बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सरोजनीनगर क्षेत्र से शुरू कर एलडीए कालोनी, शारदा नगर योजना,तेलीबाग पीजीआई तक विधायक का काफिला असंख्य बाइको संग चलता रहा है। इस दौरान प्रत्येक वार्डो में विधायक राजेश्वर सिंह का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेश्वर सिंह मतदाताओं को कमल का बटन दबाने और प्रत्याशी को जिताने की अपील करते नजर आये। जिधर से विधायक का काफिला गुजरा जय श्री राम के उद्घोष नारे लगते रहे इस अवसर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्त्ता चुनमुन शुक्ला महिला कार्यकर्ताओ एवं अपने भारी समर्थको संग काफिले में सम्मलित रही।
