खबर दृष्टिकोण – वीरेंद्र मिश्र
खुटार (शाहजहांपुर)। रौतापुर कलां के गांव की मोड़ पर स्थापित मूर्ति अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी। जानकारी होने पर भगवान बुद्ध के अनुयायी मौके पर पहुंच गए। और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति की मरम्मत कराई और मामले को शांत किया। रौतापुर कलां गांव निवासी सुरेश की पत्नी रेनू ने बताया कि पहले उसके पति यहां रहकर पूजा अर्चना करते थे। उनकी मृत्यु के बाद वह पूजा अर्चना करती है। बुधवार सुबह पूजा करने के बाद वह काम पर चली गई। शाम को भगवान बुद्ध की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की जानकारी हुई। जब वह मौके पर पहुंची तो मूर्ति को सही करा दिया गया था। थाना प्रभारी आर के रावत ने बताया कि आवारा पशुओं की रगड़ लगने से मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे सही करा दिया गया है। अब किसी को कोई प्रकार की शिकायत नहीं है।
