सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में कुछ जालसाजों ने एक महिला की जमीन की फर्जी तरह रजिस्ट्री करा दी। इस मामले में आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर- के निवासी सरिता ने बिहार प्रांत में पटना जिले के त्रिपोलिया पथरीघाट, आलमगंज, गुलजारबाग निवासी पंकज कुमार, राजधानी के महान टोला, सराय करोरा निवासी विपिन यादव, गोंडा जिले के शीबनपुरा सालपुर, धौवताल ठकुरागंज निवासी ज्ञान अवस्थी और एक अज्ञात महिला पर कूट रचित बैनामा तैयार करके जमीन हड़पने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है। एसीपी कृष्णा नगर के निर्देश पर बिजनौर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़ित सरिता का कहना है कि उसकी जमीन सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में स्थित राजस्व अभिलेखों में उसके नाम दर्ज है। सरिता के मुताबिक 22 नवंबर 2022 को उसे जानकारी हुई कि उसकी जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए पंकज कुमार ने बैनामे के आधार पर सरोजनीनगर तहसील में आवेदन किया है। जब बैनामे का अवलोकन किया गया तो पता चला कि पंकज कुमार ने उसके नाम पर अमेठी जिले के गंगागंज सरवन पुर निवासी सरिता नामक एक फर्जी महिला को खड़ी कर उससे 30 अगस्त 2022 को बैनामा लिखवा लिया। इस जालसाज फर्जी महिला की पहचान विपिन यादव और ज्ञान प्रकाश अवस्थी द्वारा की गई। आरोप है कि पीड़िता की जमीन को कूट रचित बैनामा तैयार करके हड़पने के षड्यंत्र में सभी चारों शामिल हैं। साथ ही इनके साथ भू माफियाओं की एक गैंग भी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस मामले में रजिस्ट्री ऑफिस से लेकर तहसील और बैंक के कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। यह जानकारी होने के बाद पीड़ित सरिता ने इस मामले की शिकायत एसीपी कृष्णानगर से की। जिसके बाद एसीपी कृष्णा नगर के निर्देश पर बिजनौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
