Breaking News

लूटपाट करने से रोका तो दबंगों ने की तोडफ़ोड़, फायर

 

 

कन्नौज, । बंद मकान का ताला तोड़कर लूटपाट करने पर पड़ोस के एक युवक ने मना किया तो दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उन पर बंदूक से फायर कर दिया। हालांकि वह बच गए। पुलिस ने आठ नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सठियापुर निवासी एक युवक ने बताया कि 26 अगस्त को उनके पड़ोस में रहने वाला सगीर उनकी बेटी को अपहृत कर ले गया था, जिसका मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया था। तब से सगीर का पूरा परिवार मकान में ताला डालकर फरार है। इसी का फायदा उठाकर शनिवार रात को ग्राम भग्गापुरवा निवासी विनय यादव, रघुवीर, नवीन यादव, शिवा यादव, अर्पित यादव, पुनीत यादव, दिनेश, मगन व 10-15 अज्ञात लोगों ने सगीर के घर का ताला तोड़ दिया और तोडफ़ोड़ व लूटपाट की। उन्होंने मना किया तो इन लोगों ने उन पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। रघुवीर ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर बंदूक से फायर कर दिया, जिससे वह बच गए। बाद में धमकी देकर भाग गए। सदर कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच की। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी को निर्देश दिए हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!