(मोहनलालगंज नगर पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत के लिये केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कार्यकर्ताओ संग की बैठक,दिये जीत के टिप्स)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत के लिये गुरूवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने विधायक अमरेश कुमार रावत के साथ भाजपा प्रत्याशी रामलाल के मऊ गांव में बने कार्यालय पर पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षो व कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर जीत के लिये रणनीति बनाई।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव में जीत के लिये सभी कार्यकर्ता लोगो के घरो तक जाएं।उनको सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दे।वोट के दिन बूथ स्तर पर अधिक मेहनत की जरूरत होती है।इसकी तैयारी अभी से कर ले।आखिरी चुनाव बूथ पर ही होता है।उन्होने नगर पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये कार्यकर्ताओ को टिप्स भी दिये।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बैठक में मौजूद वार्डो के प्रत्याशियों से कहा आप केवल अपने -अपने वार्डो पर कड़ी मेहनत कर भाजपा को भारी मतो से जिताये।भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत ने कार्यकर्ताओ में जीत के लिये जोश भरा।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नमन वर्मा,सचिन गौतम समेत कई दलो के दर्जन भर नेताओ को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।बैठक में प्रत्याशी रामलाल,जिला महांमत्री व संयोजक राज कुमार वर्मा,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडे,मंडल अध्यक्ष सुंधाशु सिहं,दीपू बाजपेयी,पूर्व मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिहं बेटू,सुंदर लाल धीमान,
शिव नारायण बाजपेयी,मनीष तिवारी,एडवोकेट हिमांशु तिवारी,आशीष द्विवेदी,शुभम सिहं समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।
