लखनऊ खबर दृष्टिकोण |उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए समस्त छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरूजनो को बधाई देते उनके उज्ज्वल व स्वर्णिम भविष्य की कामना की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि यह छात्र-छात्रायें भारत का भविष्य हैं। मेरी मंगलकामना है, भविष्य मे यह छात्र -छात्राएं अपने माता-पिता,घर परिवार का नाम रोशन करने के साथ -साथ अपने प्रदेश व देश का नाम दुनिया में रोशन करें। इनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में,और वह अपने उद्देश्यों को आसानी से हासिल कर सकें इसके लिए, उन्हें हमेशा सरकार प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।
