(मोहनलालगंज में मस्जिदों के बाहर खड़े नजर आए प्रत्याशी,मऊ गांव में दशकों से एक दूसरे के त्योहारों पर दोनों समुदाय बढ़चढ़कर लेते है हिस्सा)
मोहनलालगंज।इस बार ईद का त्योहार नगर पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान पड़ गया।इस मौके का फायदा भी प्रत्याशियों ने उठाया सुबह की नवाज के बाद चेयरमैन प्रत्याशी सहित सभासद के दावेदार मस्जिदों के बाहर खड़े नजर आए।और जैसे ही नमाजी बाहर निकलते वैसे ही प्रत्याशी उन्हें ईद की मुबारकबाद देकर गले लगाते रहे।नगर पंचायत के पहले चरण के मतदान के पहले ईद का त्योहार पड़ गया।इसके लिये प्रत्याशियों ने भी तैयारी कर रखी थी।शनिवार जैसे ही मुश्लिम सुबह की नमाज के लिये मस्जिदों में पहुचे उसके बाद नगर पंचायत का चुनाव लड़ने वाले भी मस्जिदों के बाहर खड़े नजर आए।और जैसे-जैसे नमाजी निकलना शुरू हुए वैसे ही चेयरमैन सहित सभासद के प्रत्याशी मुश्लिम मतदाताओं को गले लगाकर ईद की बधाई देनी शुरू कर दी।इकबाल अहमद ढोलू ने बताया कि ईद के त्योहार पर सुबह से ही प्रत्याशी गांव में प्रचार के बजाए मुश्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिये मस्जिदों के बाहर आकर खड़े हो गए हालांकि इसके पहले चुनाव हो या न हो लेकिन उनके गांव के हिन्दू भाई मस्जिदों के बाहर आकर ईद की मुबारक बाद देने के लिये पहुच जाते थे।इस बार भी कई ऐसे चेहरे थे जो हर वर्ष की तरह इस बार भी मस्जिदों के बाहर आकर मुश्लिम भाइयों से गले मिले और फिर दोपहर बाद घरों में भी जाकर ईद की मुबारक बाद देकर मुश्लिम भाइयों के यहां लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाकर अन्य गांवों में प्रचार के लिये निकल गए।
होली हो या ईद आपसी सदभाव से मनाते है त्योहार…..
मऊ गांव निवासी इकबाल अहमद ढोलू, एडवोकेट मोहम्मद सलीम, मोहम्मद नसीम बताते है कि उनके गांव में पिछले दशकों से उनके गांव के मुश्लिम रामलीला में अपना किरदार निभाते है।साथ ही होली के त्योहार को भी एक दूसरे के साथ हिलमिलकर मानते इसी तरह राम बारात में मुश्लिम भाई बढ़चढ़कर हिस्सा लेते तो ताजिए के वक्त हिन्दू भाई हिस्सा लेकर पूरी शिद्दत से अपना फर्ज निभाते है।यही वजह रही कि आज तक उनके यहाँ हिन्दू मुश्लिमो में धर्म को लेकर कोई वाद विवाद नही हुआ।
इस बार पूर्व विधायक का आना रहा चर्चा का विषय…..
ग्रामीणों ने बताया सपा के पूर्व विधायक अम्बरीश पुष्कर पांच साल विधायक रहे पत्नी जिला पंचायत सदस्य व मोहनलालगज से ब्लाक प्रमुख रही पर विधायक रहते हुए यदाकदा ही आये।वही निर्दली प्रत्याशी राजेश रावत को अपने समर्थन में लड़ा रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे उर्फ सत्यम हर ईद पर मुश्लिम भाईयों को बधाई देने पहुचते रहे।इसके पहले सत्यम के पिता पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय हर वर्ष ईद के मौके पर मस्जिदों में पहुचं कर बंधाई देते नजर आते थे।अपने पिता सुजीत पांडे के पदचिन्हो पर चल रहे उनके बेटे अजय पांडे सत्यम ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी,तो लोगो की आंखो से आंसू छलक पड़े।वही इस बार पूर्व विधायक अम्बरीश पुष्कर का ईद पर मस्जिद पर बंधाई देने आना लोगो के गले नही उतर रहा था।
