मौसम ने अचानक बदली करवट तो घबरा उठे किसान सुरक्षित करने में जुटे अनाज।
हसनगंज उन्नाव l अपने खून पसीने से कमाए हुए अन्न को बिगड़ते मौसम के डर से सभी परिवार जन मिलकर सुरक्षित करने में एक जुट हुए। ग्राम रसूलपुर बकिया के जगत नारायण तथा उनके बटाईदार के खेत में पिछली बार ओलावृष्टि होने के कारण उनके अनाज का भारी मात्रा में नुकसान हो गया था जिस के भय से किसान इस बार किसी प्रकार की लापरवाही करना नहीं चाहते जिससे उन्हें इसका भारी भरकम खामियाजा भुगतना पड़े। सभी किसान अपने अनाज को सुरक्षित करने में जी जान से लगे हुए हैं।
हसनगंज ग्राम रसूलपुर बकिया के जगत नारायण ने बताया कि पिछली बार ओलावृष्टि होने से काफी फसल व अनाज नष्ट हो गया था। इस वजह से इस बार फैला हुआ अनाज ठिकाने पर लगाना मजबूरी बन गई है वरना कही बारिश हो गई तो हम लोग एक दम टूट जायेंगे इस लिए अनाज को सुरक्षित करना हम किसानों कि मजूरी है।