सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र से अवैध देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस संग एक शातिर को गिरफ्तार किया है | जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष आर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बिजनौर से कानपुर रोड शहीद पथ लेन बेहसा सिहारी देवी मंदिर के पास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार शातिर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे एक 315 बोर का अवैध देशी तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है | शातिर के मोटरसाइकिल को सीज करते हुए शातिर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्यवाई किया गया है | शातिर ने अपना परिचय आकाश श्रीवास्तव उर्फ हिमांशु पुत्र योगेश चन्द्र श्रीवास्तव निवासी ओसोनगर कनौसी थाना कृष्णानगर लखनऊ बताया है जिसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है |