Breaking News

चेयरमैन प्रत्याशी युवाओं की टीम लगाकर कर रहे प्रचार

 

 

मोहनलालगज लखनऊ

 

शुक्रवार निर्दलीयों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद निर्दली प्रत्याशी अपने-अपने नए-नए हथकंडे अपनाकर अपना चिन्ह मतदाताओं तक पहुचाने में जुटे हुए है।वही मोहनलालगज से चर्चित निर्दल प्रत्याशी ने अपना चिन्ह मतदाताओं तक पहुचाने के लिये सोशल मीडिया पर वाट्सप,फेसबुक ट्विटर स्ट्राग्राम को अपना हथियार बनाने के साथ टोलियों के माध्यम से हर गांव में मतदाताओं तक पहुचते नजर रहे है मोहनलालगज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय सत्यम समर्थित प्रत्याशी राजेश रावत बताते है कि शुक्रवार दोपहर उन्हें उनका चुनाव चिन्ह जैसे ही मिला तो सबसे पहले उन्होंने प्रचार के लिये सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाकर युवाओं की टीम ने सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर एक घण्टे के भीतर वायरल कर दिया।उसका असर भी देर शाम तक देखने को मिला बड़ी मात्रा में लोगो ने पसंद कर शेयर के साथ अपने अपने लाइक कमेंट दिए।वही शुक्रवार दोपहर बाद एक दर्जन टीमों को नगर पंचायत के गांवों में भेजकर मतदाताओं तक चिन्ह पहुचाया जा रहा है।वही निर्दल सभासद व चेयरमैन प्रत्याशी भी चुनाव चिन्ह पाने के बाद सोशल मीडिया का ही सहारा लेकर मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने में देर शाम तक जुटे रहे।वही सत्तादल विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी पहले से अपने चिन्ह को लोगो तक पहुचां कर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए है प्रचार के मामले सबको पछाड़ा मोहनलालगज नगर पंचायत में भले ही भाजपा सपा के प्रत्याशी चेयरमैन के लिये अपनी दावेदारी कर रहे हो लेकिन चर्चित प्रत्याशी आने के बाद से चुनावी समीकरण बदलकर चुनाव को हाईटेक कर प्रचार के तरीके में भी तब्दीली कर दी।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!