आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति पर शादी के पूर्व से ही दूसरी महिला से अवैध सम्बन्ध के कारण मारने पीटने एवं कम दहेज़ व मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने मंदिर से दूसरी महिला संग विवाह कर रखा है जिसका साक्ष्य उसके पास नहीं है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मूलरूप से ग्राम आदर तहसील बाँसडीह जनपद बलिया निवासी सोनम सिंह पुत्री विजय सिंह के अनुसार उसका विवाह बीते 29 नवम्बर, 2021 में आशुतोष कुमार सिंह उर्फ आशु पुत्र सत्येन्द्र कुमार सिंह सी-1/ ई 25 एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ निवासी से हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ ही दिन बाद उसे मालूम हुआ कि उसके आशू का पहले से ही किसी अन्य महिला से अतरंग संबंध है। जिसकी जानकारी पीडिता ने अपने सास सुसुर को दिया लेकिन उनलोगों ने अनभिज्ञता प्रकट किया। पीडिता के मुताबिक उसने अपने पति के मोबाईल फोन में उस महिला का उनके साथ फोटो देख लिया था। आशू विवाह में मोटर साइकिल न मिलने और मेरी सास तथा दो नन्दे दहेज में पैसा कम मिलने ताना हमेशा ही देती रहती थी यहाँ तक कि प्रताड़ित करने के लिए मेट को भी हटा दिया और घर का सारा काम नौकरानी की तरह करवाती थी। पति द्वारा मारने पर वह बीते वर्ष अप्रैल माह में अपने मायके चली गई थी। जिसके पश्चात् लगभग नौ माह तक उसके ससुरालीजन लेने नहीं आये। रिस्तेदारो का दबाव पड़ने पर ससुर सत्येन्द्र कुमार सिंह अकेले मेरे गाँव आकर लखनऊ ससुराल ले आये। आरोप है कि पति आशू कई कई दिनों तक अपने घर नहीं आते थे जिसपर खोजबीन शुरू किया तो मालूम पड़ा कि आलमबाग चन्दर नगर स्थित लोटस स्पा सेंटर संचालिका बन्दना सिंह के संग उसके पति का अवैध समबन्ध है और उसी के साथ रहते है। यह भी जानकारी हुआ कि स्पा में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा भी होता है। जिसपर पीड़ित विवाहिता ने स्थानीय थाने पर अपने पति पर धोखाघड़ी कर दूसरा विवाह रचाने,मारने पीटने एवं सास ससुर व ननदो के खिलाफ घरेलु हिंसा व दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है।