(पजांब में रहने वाले किसान की मोहनलालगंज के समेसी में स्थित जमीन का जालसाजो ने फर्जी दस्तावेजो से कराया एग्रीमेंट)
मोहनलालगंज।पजांब के मोहाली निवासी धर्मवीर सिहं ने डीसीपी दक्षिणी से लिखित शिकायत करते हुये बताया था उनके पिता स्व०दलबीर सिहं के नाम मोहनलालगंज तहसील के समेसी में खाता स०-587 कृषि योग्य भूमि थी।जिसकी समय समय पर वो पंजाब से आकर देख रेख करता था,पिता के नाम दर्ज जमीन की खतौनी में वो अपने नाम चढवाने के लिये तहसील आया तो पता चला 12अप्रैल2021 को इनफिनिट एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी के अंजनी कुमार द्विवेदी द्वारा कूटरचित दस्तावेज के जरिये सब रजिस्टार आफिस के तत्कालीन बाबू अशोक कुमार व कर्मचारियों की
मिलीभगत से फर्जी तरीके से जमीन का एग्रीमेंट टू सेल अपने नाम करा लिया,एग्रीमेंट में ना तो उसकी फोटो लगाई गयी ओर हस्ताक्षर भी नकली बनाये गये।जिसके बाद धर्मवीर सिहं के होश उड़ गये।डीसीपी ने पूरे मामले को गम्भीर से लेते हुये एसीपी व प्रभारी निरीक्षक को जांच कर कार्यवाही के लिये आख्या मांगी थी,जांच रिपोट में जालसाजी व धोखाधड़ी की पुष्टि के बाद डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर अंजनी कुमार द्विवेदी,सब रजिस्टार आफिस के तत्कालीन बाबू अशोक कुमार व अज्ञात कर्मचारियों के विरूद्व धोखाधड़ी ,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।