Breaking News

भारत विकास परिषद की “भारत को जानो” प्रतियोगिता में उरई मुख्य शाखा ने लहराया परचम

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

उरई।।भारत विकास परिषद उत्तर मध्य रीजन दो कि रीजनल स्तरीय बुंदेलखंड प्रांत के आतिथ्य में आज उरई नगर के होटल श्री राम पैलेस में संपन्न हुई प्रतियोगिता में काशी प्रांत, प्रयाग प्रांत, अवध प्रांत, ब्रह्मा व्रत प्रांत, तथा बुंदेलखंड प्रांत की टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में अलग-अलग संपन्न हुई ।प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति ,इतिहास, विज्ञान खेलकूद ,समसामयिक घटनाओं सहित विषयों पर प्रश्न पूछे गए। सभी बच्चों ने बहुत अच्छी तैयारी की दोनों वर्गों की प्रतियोगिता में उरई मुख्य शाखा की सरस्वती विद्या मंदिर की टीम विजेता रही।

प्रतियोगिता में उद्घाटन सत्र में विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा समाज सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा हो या कोई समस्या हो परिषद सदस्य हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं मैं अभी भूत हूं ऐसे संगठन से।आज की यह प्रतियोगिता देखकर इसके माध्यम से बच्चे अपने देश के समग्र ज्ञान से निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे और उनके ज्ञान में वृद्धि होगी।

संस्कार के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री चंद्र सेन जैन ने भावी पीढ़ी को संस्कारित करने पर बल दिया उन्होंने बच्चों की छोटी-छोटी चीजों के माध्यम से बच्चों को संस्कारित करने पर बल दिया। श्री मुकेश जैन राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ने परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया चंडीगढ़ में परिषद द्वारा बहुत अच्छे स्तर की डायग्नोस्टिक लैब चलाई जा रही है जिसे पीजीआई भी मान्य करता है कोटा में सुपरस्पेशल्टी अस्पताल कार्य कर रहा है पटना में विकलांगों हेतु अस्पताल संचालित है जिसकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्थापक श्री विमल जैन को पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया उन्होंने बुंदेलखंड प्रांत द्वारा किए गए आयोजन हेतु प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर अजय इटोरिया, जीवन राम गुप्त एवं व्यवस्था में लगे सभी लोगों की तारीफ करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल अध्यक्ष डॉ आर वी श्रीवास्तव ने परिषद के कार्यों की चर्चा करते हुए बुंदेलखंड प्रांत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की ।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया एवं परिषद द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की, विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पंचायत नगर पालिका अनिल बहुगुणा ने भारत विकास परिषद की सामाजिक कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सी पी गुप्ता ने परिषद की विभिन्न योजनाओं से भारत को जानो प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने परिषद की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया परिषद समाज के समृद्ध ,प्रबुद्ध एवं अगड़ी लोगों की संस्था है जो समाज के वंचित लोगों की सेवा करते हैं एवं उनके उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य करते हैं बुंदेलखंड प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर अजय इटोरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम संयोजक जीवन राम गुप्त ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री राघवेंद्र के द्वारा किया गया इसके पश्चात मुख्य शाखा की महिला सदस्यों एवं बच्चियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

प्रतियोगिता का संचालन राकेश सचदेवा एवं रितेश तरसोलिया ने किया प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर अजय इटोरिया बच्चों को पांच ₹5000 स्कॉलर देने की घोषणा की ।कार्यक्रम में उरई मुख्य शाखा के सचिव मोहित सिपौलिया, अध्यक्ष लखन लाल चंदैया जी कोषाध्यक्ष राम नरेश गुप्ता महिला संयोजिका कल्पना कनकने, प्रीति बंसल, प्रीति गुप्ता सुबिधा इटोरिया, ऑडिटर महावीर शरण सराओगी, सौरभ निरंजन, रामशरण गौतम, प्रदीप कठिल जिला अध्यक्ष राजेश निगोतिया, रामकिशोर पाहरिया ,डॉक्टर आदित्य सक्सेना और सब परिवार के सभी सदस्य सपरिवार

उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!