महिला ने कहा कि इस नल की वजह से नहीं बिकती है बिसलेरी की बोतल।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना थाना क्षेत्र में एक महिला दुकानदार ने स्थानीय लोगो के लिए l जलपूर्ति के लिए जलकल निगम द्वारा लगाए गए नल को तोड़कर उक्त स्थल पर अपने दुकान का बैनर लगा दिया है जिससे लेकर स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश है। स्थानीय व्यापारियों ने संयुक्त रूप से महिला के खिलाफ स्थानीय थाना समेत जलकल निगम में लिखित शिकायत की है। आरोप है कि शिकायत बावजूद भी जलकल विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई रूचि दिखाई। आशियाना के सेक्टर एच उदय प्लाजा व्यापारियों का आरोप है कि जलकल विभाग द्वारा पेयजल पूर्ति के लिए नल लगाया गया था जिससे व्यपारी समेत स्थानीय लोगो की जलापूर्ति होती है उक्त नल को वहीँ की महिला दुकानदार सिंपल त्रिपाठी पत्नी विवेक त्रिपाठी द्वारा उक्त नल को तोड़ दिया गया और उक्त स्थल पर अपने दुकान का बैनर लगा दिया गया जिससे आमजन को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर व्यापारियों ने एक मत होकर महिला के खिलाफ नामजद स्थानीय पुलिस एवं जलकल निगम से लिखित शिकायत की है।