आलमबाग खबर दृष्टिकोण। नगरीय चुनाव को लेकर जहाँ प्रदेश में आचार संहिता एवं धारा 144 लागू है और चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रहा है वहीँ लखनऊ के नगर निगम जोन आठ जोनल अधिकारी अजित राय स्वयं आचार संहिता नियमो के धंज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे है। जहाँ आचार संहिता के साथ ही नगर निगम सक्रीय हुई और सडको के किनारे लगे पार्टियों के पोस्टर बैनर उखाड़ कस्टडी में लेना शुरू कर दिया वहीँ नगर निगम जोन आठ जोनल अधिकारी अजीत राय की सरकारी हूटर लगी गाड़ी में लगे काले फिल्म एवं गाड़ी के पीछे लिखा वीआईपी यह दर्शा रहा है कि जोनल अधिकारी किस तरह से आचार संहिता नियमो की धंज्जिया उड़ा रहे है।
