पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा,
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की घटना,
पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी,
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता विकास सिंह
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के डूडा कालोनी में धार्मिक कार्यक्रम के लिए चंदा मांग रहे एक धार्मिक संस्थान के सेवादारों से अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उनके मोबाइल फोन और नकदी छीन ली, ऑन लाइन रुपए ट्रांसफर करा लिया, पीड़ितों ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी है।
सनी सिंह, ने बताया
कि वह अपने साथी विक्रम सिंह निवासी मान सरोवर दिल्ली, श्री शिव शक्ति आश्रम हरिद्वार के सेवादार है, शनिवार को वह चरण भट्ठा रोड स्थित डूडा कालोनी के पास आश्रम का प्रचार प्रसार कर रहे थे, और लोगों से धार्मिक क्रिया कलापों के लिए लोगों से चंदा मांग रहे थे।
उसी समय 7 से 8 लोगों ने अभद्रता और गाली गलौच शुरू कर दी, विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट कर मौजूद कागजात और फोन छीन कर जबरन 10 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया,पीड़ित डरे सहमे रहे अपने आश्रम हरिद्वार को सूचना दी,उनकी सलाह पर रविवार को दोनों पीड़ितों ने पीजीआई कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय लीपापोती में जुटी हुई है।
इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, चरण भट्ठा रोड स्थित मधुबन कॉलोनी में दोनों लोग चंदा मांग रहे थे,वहां के लोगों ने फर्जी होने की आशंका में इनका सामान रखवा लिया था जिसे वापस करवा दिया गया है,लेकिन जब जबरन पैसा ट्रांसफर की बात पूछी तो उसका जबाव नहीं दिया।