लखनऊ खबर दृष्टिकोण। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में घर से लापता पीडब्लूडी कर्मी का शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में शव गोमती नदी में मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने नजदीकी सिविल अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हजरतगंज पुलिस के मुताबिक मृतक राम तीरथ (41) निवासी 566 / 464 जयप्रकाश नगर आलमबाग पीडब्लूडी विभाग में मेट पद पर कार्यरत था जोकि बीते 05 अप्रैल को अपने घर से ऑफिस जाने के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। मृतक की पत्नी अर्चना कश्यप ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइ थी जिसकी तलाश किया जा रहा था वहीँ शुक्रवार शाम लक्ष्मण मेला मैदान छठ पूजा घाट के पास गोमती नदी में उतराया हुआ मिला जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से शव को नदी के बाहर निकाल सिविल अस्पताल भेजा गया। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
