(भाकियू नेता ने लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग,नही हुयी कार्यवाही तो देगे धरना)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के धनवारा गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिरने के बाद लगी भीषण आग से बीते शुक्रवार को ढाई दर्जन किसानो की 28बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी,शनिवार को क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने तहसीलदार आनन्द तिवारी के साथ गनियार गांव पहुंचकर पीड़ित किसानो से मिलकर उनके साथ मौके पर जाकर जले खेतो को देखा।विधायक अमरेश कुमार रावत ने मौके पर मौजूद तहसीलदार आनन्द तिवारी को पीड़ित किसानो को जल्द से जल्द से सरकारी मुआवजा दिलाये जाने के निर्देश दिये।विधायक ने पीड़ित किसान बेचालाल से मिलकर दिव्यागं बेटी सुनीता के विवाह में भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।विधायक व तहसीलदार किसानो के अग्निकांड से जले खेतो में पहुंचे तो वहा काफी संख्या मे मौजूद भाकियू कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुये बिजली विभाग के लापरवाह अफसरो पर मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की।भाकियू नेता दिलराज सिहं ने कहा बिजली विभाग के लापरवाह अफसर समय रहते हाईटेशन लाइन के खम्भे में लगा इंसूलेटर बदलवा देते तो किसानो की फसले जलने से बच जाती।लापरवाह बिजली अधिकारियों पर मुकदमा नही दर्ज हुआ तो सोमवार को वो पीड़ित किसानो व कार्यकर्ताओ संग मौके पर ही धरना देगे।इस मौके पर प्रधान देवेन्द्र सिहं उर्फ बब्लू,निगोहां प्रधान अभय दीक्षित,विनोद वर्मा मौजूद रहें।