(मोहनलालगंज सीएचसी गेट पर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया वाटर एटीएम ढाई महीने से था खराब,सोशल मीडिया पर उठी थी ठीक कराये जाने की मांग)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के ईओ मनीष राय की क्षेत्र के जनहित के कामो में लापरवाही किसी से छुपी नही है,जब कि नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने नगर पंचायतो में व्यवस्थाये दूरस्त रखने के निर्देश दे रखे है,क्षेत्र में चर्चा है आये दिन ईओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने के बाद भी आखिर कोई कार्यवाही क्यो नही हो रही है।ईओ की लापरवाही की कहानी कह रहा है मोहनलालगंज नगर पंचायत के सीएचसी के मुख्य गेट पर डेढ साल पहले आठ लाख रूपये की लागत से लगा वाटर एटीएम व आरओ मशीन जो कि बीते ढाई महीने से खराब पड़ा था,जिसके चलते अस्पताल आने वाले मरीजो व तीमारदारो समेत कर्मचारियों को ठंडा पानी पीने को नही मिल रहा था,सोमवार को मरीजो व तीमारदारो के सब्र का बांध टूट गया,भीषण गर्मी के बाद भी जब लाखो की लागत से लगे वाटर एटीएम से जब उन्हे पीने को ठंडा पानी नही मिला,स्थानीय लोगो ने सोशल मीडिया पर खराब वाटर कूलर की फोटो डालकर उसे ठीक कराये जाने की मांग की।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों को संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी/प्रशासक हनुमान प्रसाद मौर्य ने मौके पर पहुंचकर आस-पास मौजूद लोगो से पुछा तो कई महीनो से वाटर एटीएम मशीन ना चलने की बात पता चली,जिसके बाद उन्होने तत्काल मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारियों को तलब कर अपने सामने ही साफ सफाई कराकर वाटर एटीएम चालू कराया।प्रशासक हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया सभी वाटर एटीएम के रख रखाव समेत संचालक के लिये ईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, गर्मियो में लोगो को साफ स्वच्छ व ठंडा पानी पीने को मिलेगा।
मंदिर व तहसील में लगे वाटर एटीएम से नही निकल रहा ठंडा पानी…
क्षेत्रीय लोगो ने बताया ईओ की लापरवाही का ये आलम है कालेबीर बाबा मंदिर प्रणांग व तहसील परिसर में लगे वाटर एटीएम मशीनो के रख रखाव व साफ सफाई की कोई व्यवस्था नही देखरेख के आभाव में दोनो ही वाटर एटीएम मशीने शो पीस बन गयी है,मशीनो में पैसे डालने पर भी पीने को ठंडा पानी नही मिलता,शिकायत के बाद भी एटीएम मशीनो को ईओ ठीक भी नही कराते है।