सरोजनीनगर सवांददाता खबर दृष्टिकोण | लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के हाल ही में दक्षिणी जोन की कमान संभालने वाले डीसीपी विनीत जायसवाल ने बुधवार को सरोजनीनगर और बंथरा थाने का औचक निरीक्षण किया। दोपहर करीब 12:30 डीसीपी विनीत जायसवाल सबसे पहले सरोजनीनगर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, माल खाना, बैरक और मेस सहित कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माल खाने में जमा सामानों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कार्यालय में रखें सभी अभिलेखों की जांच करने के अलावा उनके रखरखाव के बारे में संबंधितों को बताया। उन्होंने साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने शिकायतों के तत्काल निस्तारण के लिए इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह बंथरा थाने पहुंचे। वहां भी डीसीपी दक्षिणी ने औचक निरीक्षण के दौरान माल खाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि को देखा। साथ ही मेस में पहुंचकर खाने की क्वालिटी में शुद्धता के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यालय में मौजूद अभिलेखों की जांच की और थाना परिसर में साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए।