कब हटेगी कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध तरीके से बनी दुकानें
परसेंडी सीतापुर विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनापुर के दबंग्ग भूमाफिया पूर्व ग्राम प्रधान एवं वर्तमान महिला ग्राम प्रधान के पति शान मोहम्मद के द्वारा अवैध तरीके से कब्रिस्तान की जमीन पर जिसकी गाटा संख्या 976 ग हाय उस पर अपनी दबंगई के बल पर अवैध तरीके से सात पक्की दुकानें बनवा ली गई है और किराए पर देकर धन कमाई की जा रही है जो पूरी तरह से अवैध एवं नियम विरुद्ध है भाजपा की योगी सरकार अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने का कार्य करवा रही है परंतु प्रशासन की शिथिलता के कारण आज तक दबंग्ग भूमाफिया शान मोहम्मद की दुकानों की तरफ प्रशासन की नजर नहीं जा रही है जिस संबंध में ग्राम वासियों की शिकायत कई बार जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को दी गई परंतु लीपापोती करके फर्जी निस्तारण किए जा रहे हैं लोग चाहते हैं कि अवैध निर्माण कार्य पर बाबा योगी का बुलडोजर चले और सरकारी जमीन को खाली कराया जाए परंतु देखना यह है कि बाबा योगी का बुलडोजर इस अवैध निर्माण की तरफ अपना रुख करता है या नहीं



