पीड़ित की शिकायत पर ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
लखनऊ,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके ठगो द्वारा कम्पनी संचालित कर बेरोजगार युवक युवतियों को झांसे में लेकर नौकरी का प्रलोभन देकर हजारो रूपये की ठगी की जा रही है | ठगो के शिकार एक युवक ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुंचकर आरोपी ठगो के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत किया है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि जनपद बाराबंकी निवासी संजय कुमार सिंह पुत्र जय हिंद सिंह एक दैनिक समाचार में प्राइवेट जब की वैकन्सी देख आयुर्वेद ग्लोबल होल्डिंग लिमिटेड नामक कम्पनी संचालको से संपर्क किया तो संचालको ने कृष्णानगर अपने ऑफिस जिस पीड़ित व उसकी पत्नी नौकरी के लिए गए जहाँ पर इटरव्यु द्वारा चयन किया गया तथा हम लोगो से सेकियोरिटी डिपोजिट व खाता खुलवाने के नाम पीड़ितों से छः हजार रुपये जमा करा लिया गया और मेडिकल अप्वाइटमेंट लेटर दिया गया जब पीड़ित मेडिकल के लिए दोबारा आये तो ऑफिस में ताला बंद था कम्पनी संचालक से फोन पर संपर्क किया तो मेडिकल के लिए 6780 रूपये की और माँग करने लगे | जिसपर पीड़ितों ने अपने संग ठगी का आशंका होने पर स्थानीय कृष्णा नगर पहुंचकर कम्पनी संचालक अंकूर यादव व तसलीम निवासी रजनीखंड थाना आशियाना के खिलाफ नामजद ठगी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है | पीड़ित के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |
