Breaking News

इकलौते बेटे का हत्यारोपी पिता चढा पुलिस के हत्थे,भेजा जेल

 

(मोहनलालगंज के गदियाना गांव में इकलौते बेटे के हत्यारोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आलाकत्ल चाकू व लोहे का पाइप किया बरामद)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गदियाना गांव में बहू के गहने ना देने पर अपने इकलौते बेटे संदीप की पिटाई के बाद उसके गले में चाकू घोप कर हत्या के आरोपी पिता माता प्रसाद को बुद्ववार की सुबह पुलिस टीम ने हुलासखेड़ा गांव के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक धारदार चाकू व लोहे का पाइप बरामद किया।आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर डीसीपी विनीत जायसवाल ने एडीसीपी शंशाक सिहं की मौजूदगी में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया मोहनलालगंज क्षेत्र के गदियाना गांव में बीते सोमवार की रात शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा पिता माता प्रसाद अपने बेटे संदीप से बहू ममता के जेवरात बेचने के लिये मांग रहा था,जिस पर बेटे ने उसे मना कर दिया,इस दौरान दोनो में नोकझोक हुयी तो शराब के नशे में धुत माता प्रसाद ने पास पड़े लोहे के पाइप से बेटे संदीप की पिटाई के बाद उसके गले में चाकू से वार कर मौत के घाट उतारने के बाद आलाकत्ल साथ लेकर फरार हो गया था।मृतक की पत्नी ममता की तहरीर पर आरोपी ससुर पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमो को आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगाया गया था,पुलिस टीमो ने घटना वाली ही रात आरोपी की धरपकड़ के लिये कई जगह दबिश भी दी थी लेकिन वो हाथ नही लगा,बुद्ववार की सुबह मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे,उपनिरीक्षक राकेश कुमार,कप्तान सिहं ने पुलिस टीम के साथ हत्यारोपी माता प्रसाद को हुलासखेड़ा नहर पुल के पास से घेरबंदी कर धर दबोचा।थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेशी पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद धारदार चाकू व लोहे का पाइप बरामद किया।डीसीपी विनीत जायसवाल ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पीठ-थपथपाकर बंधाई दी।

 

असम भगाने की फिराक में था आरोपी…….

एडीसीपी शंशाक सिहं ने बताया इकलौते बेटे संदीप की हत्या कर मौके से भागा आरोपी पिता माता प्रसाद असम भगाने की फिराक में था ओर वप इधर उधर छिपकर रह रहा था,वो अपने किसी रिश्तेदार से सम्पर्क में जुटा था जिसके जरिये वो घर से अपना आधार कार्ड व पैसे मंगाकर असम भाग जाता,लेकिन उससे पहले ही इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने सक्रियता दिखाते हुये पुलिस टीम के साथ उसे धर दबोचा।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!