*संवाददाता सुभाष चंद्र*
लखनऊ,समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आज पार्टी के जिला कार्यालय, लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में समाजवादी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि “मुलायम सिंह यादव के अधूरे सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
सभी ने 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया।
श्रद्धांजलि सभा में महासचिव शब्बीर खान, अधिवक्ता अजीत कुमार, रंजीत यादव, विधायक रविदास मल्होत्रा, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव (बक्शी तालाब) समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने नेताजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना ही उनके प्रति सच्ची निष्ठा है।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) वर्ग को साथ लेकर आगामी चुनाव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर नेताजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
