लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर फरार चल गैंगेस्टर आरोपी दस हजार रुपए इनामिया को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है |
पीजीआई कोतवाली प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर आठ अंडरपास से एक दस हजार रूपये इनामिया को गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ थाना आशियाना से यूपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था | जिसपर दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था | पुलिस पूछताछ में अपना परिचय राजेश सिंह पुत्र स्व0 कृष्ण बहादुर सिंह निवासी जीत सिंह का डेरा सरकंडी थाना असोथर जनपद फतेहपुर के रूप में दिया गया है | गिरफ्तार शातिर के खिलाफ आलमबाग आशियाना थाने में कई मुकदमे दर्ज है | शातिर के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
