आरोपित पीडि़त युवक का मौसेरा भाई
चार लाख रुपए नकद, 3.15 लाख रुपए उसके भाई और भांजे के बैंक खाते में ट्रांसफर
बागपत, । बड़ौत शहर के युवक से मेरठ के एक व्यक्ति ने मेरठ कालेज में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपए ठग लिए। आरोपित पीडि़त युवक का मौसेरा भाई ही है। पीडि़त ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।शहर के पठानकोट मोहल्ला निवासी वसीम ने बताया कि मेरठ निवासी उसके मौसेरे भाई ने दो साल पहले मेरठ कालेज मेरठ में लिपिक की नौकरी लगवाने के लिए उससे सात लाख रुपए लिए थे। चार लाख रुपए नकद, 3.15 लाख रुपए उसके भाई और भांजे के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। उसकी मेरठ कालेज में नौकरी नहीं लग सकी। उसने अपने मौसेरे भाई से नौकरी न लगने की बात कहते हुए रुपए वापस मांगे तो आरोपित ने रुपए देने से इंकार कर दिया। पीडि़त का कहना है कि आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। सीओ युवराज ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।