आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला,
आलमबाग|
आशियाना कोतवाली इलाके में एक दलित डिलेवरी ब्यॉय को ऑर्डरकर्ता ने उसकी जाती पूछ ऑर्डर लेने से मना करते हुए जातिसूचक गालियां दे जमकर पिटाई कर डाली | पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट व एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को किला मोहम्मदी निवासी विपिन कुमार रावत पुत्र शोम कुमार रावत जोमैटो में डिलेवरी ब्यॉय का काम करता है | शनिवार को सेक्टर एच मकान संख्या बी2/6 निवासी अभय सिंह का ऑर्डर देने उनके घर गया था | घर से बाहर निकले अजय सिंह ने ऑर्डर देने आये डिलेवरी मैन का नाम पूछा तो उसने अपना पूरा नाम बताया और जातिसूचक गालियां देते हुए ऑर्डर लेने से मना कर दिया जिसपर पीड़ित ने ऑर्डर कैंसिल करने की बात कही तो पीड़ित संग दुर्व्यवहार करने लगा और अपने भाई अभय व कई अन्य लोगो संग मिलकर जमकर पीड़ित की पिटाई कर डाली | पीड़ित की शिकायत पर ऑर्डरकर्ता व उसके भाई एवं दस बारह अज्ञात के विरुद्ध मारपीट व एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |