(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में तालाब में नहाते समय डूबकर किशोर की मौत,मचा कोहराम)
(प्रधान समेत ग्रामीणो का आरोप तालाब में हुये गहरे खनन को जानलेवा बताकर एसडीएम समेत तहसील दिवस में की थी दर्जनो शिकायत,नही हुयी थी कार्यवाही,प्रशासन की लापरवाही से गयी किशोर की जान)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में सोमवार को तालाब में नहाते समय संतुलन बिगड़ने से किशोर की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी।जिसके बाद पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।मोहनलालगंज के धनवारा गांव निवासी अमित धीमान ने बताया उसका छोटा भाई आनन्द(15वर्ष) सोमवार की दोपहर एक बजे के करीब पड़ोस में रहने वाले छोटे बच्चो के साथ गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गया था,जहां तालाब में उतरकर नहाने के दौरान गहरे पानी की तरफ जाने पर उसका सतुंलन बिगड़ गया ओर डूब गया,साथ नहा रहे बच्चो ने आनन्द को डूबता देखा तो चीखने चिल्लाने लगे,जिसके मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही गहरे पानी में उतरकर किशोर को मरणासन्न हालत में बाहर निकालकर डायल-112पुलिस जीप से आनन-फानन इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।किशोर के मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया।मृतक आनन्द मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढता था।जिसके बाद पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
बेटे की मौत की खबर पाकर पिता दिल्ली से घर को हुआ रवाना……
अमित धीमान ने बताया पिता दीपक धीमान दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे,सोमवार को तालाब में डुबकर भाई आनन्द की मौत की खबर फोन कर पिता को दी तो वो फफक पड़े,जिसके बाद वो दिल्ली से ट्रेन से घर के लिये निकल पड़े,मगंलवार को पिता के घर पहुंचने पर परिजन मृतक आनन्द के शव का अन्तिम संस्कार करेगें।परिवार में मां फूलमती व दो भाई अमित,सुमित व एक बहन खूशबू है।
तालाब में खनन की दर्जनो शिकायतों के बाद भी नही चेता प्रशासन…
भंसडा प्रधान ललित शुक्ला समेत ग्रामीणो ने बताया धनवारा गांव के बाहर स्थित तालाब में पीएनसी द्वारा मानको के वितरीत 18-20 फिट के करीब गहरा मिट्टी खनन किया गया था,जिसकी एसडीएम,तहसीलदार समेत तहसील दिवस में दर्जनो शिकायत कर जानलेवा बताते हुये कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन लापरवाह अफसरो ने खनन कराने वालो पर कोई कार्यवाही नही की ओर ना ही खनन बंद कराया,अफसरो की लापरवाही का खमियाजा किशोर आनन्द को जान देकर चुकाना पड़ा।
कार्यवाही से बचने के लिये तालाब में भरा दिया पानी….
रायल्टी की आड़ में मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में तालाबो में मानको के विपरीत खनन बेधड़क चल रहा है तहसील अफसर भी शिकायत पर कार्यवाही करने की बजाय रायल्टी होने की बात कहकर पल्ला झांड लेते हैं।भसंडा गांव के प्रधान समेत तालाब में गहरे खनन की अफसरो से शिकायत की तो पीएनसी की खनन करा रही संस्था ने तालाब में 18-20फिट गहरा खनन कराने के बाद जांच से बचने के लिये पानी भरा दिया।ऎसे में जांच करने मौके पर जाने वाले हल्का लेखपाल तक पानी भरा होने के चलते जांच ना हो पाने की बात कहकर पल्ला झांड लेते है।