सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने अधिकारियो से वार्ता कर नाराज उपभोक्ताओं को कराया शांत।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। कानपुर रोड स्थित आशियाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर 12 :30 बजे से गुल हुई बिजली के कारण शाम तक बिजली न आने पर विद्युत उपभोक्ताओं ने सैकड़ो की संख्या में शाम 6 बजे से पॉवर हॉउस चौराहा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर एकत्र होना शुरू कर दिया और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा करने लगे लगे दौरान सडको पर उतर सड़क जाम करने का भी प्रयास करने लगे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर दल बल संग पहुंचे आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने नाराज उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास करते हुए बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियो से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली जिसपर अधिकारियो ने बताया कि टेक्नीकल फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प हुआ है प्रयास किया जा रहा है जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। जिसपर कोतवाली प्रभारी ने नाराज उपभोक्ताओं को एक से दो घटने बिजली व्यवस्था चालू हो जाने की जानकारी दे नाराज उपभोक्ताओं को शांत कराया। विद्युत खराबी के दौरान आशियाना के सेक्टर जी,एच,सी व सी1 समेत कई क्षेत्रो की बिजली गुल रही।
