रायबरेली – भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 से आतंकी व नक्सली हमले में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के पाल्यो हेतु जो कि तकनीकी एवं व्यावसायिक कोर्सो के अन्तर्गत इंजी0, मेडिकल, डेन्टल, वेटनरी, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0फार्मा, बी0एस0सी0 (नर्सिग/एग्रीकल्चर), एम0बी0ए0/एम0सी0ए0 में अध्ययनरत (दूरस्थ शिक्षा को छोडकर) है, को वित्तीय सहायता छात्राओं को रू0 36000/- एवं छात्रों को रू0 30000/- की छात्रवृत्ति प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जिस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 जनवरी 2022 और संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन सत्यापित करने की तिथि 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी www.warb-mha.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।उक्त जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने समस्त प्राचार्य/निदेशक, महाविद्यालय/तकनीकी संस्थान को निर्देशित किया है कि उनकी संस्थाओं में अध्ययनरत उक्त योजना हेतु पात्र छात्र/छात्राओ का आवेदन नियमानुसार कराकर निर्धारित तिथि तक आवेदन अग्रसारित करें।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव



