मोहनलालगंज।पीजीआई के कल्ली पश्चिम गांव में रविवार को गैलेक्सी आई केयर द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजो की जांच कर उन्हे नि:शुल्क दवाओ का वितरण किया गया।शिविर का शुभारंभ
पूर्व प्रधान जगन्नाथ ने किया।शिविर में डा० सुनील ने ग्रामीणो की आंखो की जांच की।सामान्य बीमारियों की जांच डा० संजीत सिन्हा व डा०अनूप, डा० पूजा, डा० प्रियंका नें की।शिविर में 150लोगो की जांच कर उन्हे परामर्श देने के साथ ही नि:शुल्क दवाओ का वितरण किया गया। समाजसेवी अमन प्रधान के प्रयास के बाद गैलेक्सी आई केयर द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर रमाकांत त्रिपाठी , शिवा मिश्रा,मुन्नालाल,सिद्धार्थ, हेमंत,सत्यम,शेखर,वीके सिंह समेत ग्रामीण मौजूद रहें।
