कहना न मानने पर आपत्तिजनक फोटो सोशल मिडिया पर वायरल करने की दी धमकी,
शिकायत पर महिला हेल्प डेस्क ने टरकाया।
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। महिला सशक्तिकरण का दम भरने वाली कमिश्नरेट पुलिस किस तरह महिलाओ के मामले को लेकर सवेंदनशील है इसका मिशाल आशियाना पुलिस पेश करती है जहाँ पूर्व प्रेमी की हरकतों से परेशान युवती जब अपनी शिकायत लेकर महिला हेल्प डेस्क पर जाती है तो हेल्प डेस्क का कमान सम्भाल रही महिला एसआई ज्योति यादव पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाई करने के बजाये अगले दिन आरोपी संग वार्ता कराने की बात कहतीं है। वहीँ कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़िता हेल्प डेस्क पर क्यों गई उसे उनके पास आना चाहिए था।
आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता युवती के मुताबिक बीते 24 मार्च की शाम करीब 8 :00 बजे वह रजनी खंड स्थित जीम कर अपनी स्कूटी से घर वापस जा रही थी इसी दौरान प्रियम प्लाजा के पास आर वन 5 मोटरसाइकिल सवार उसका परिचित युवक गौरव राजपूत ने उसकी स्कूटी को ओवरटेक करके रोक लिया और पीड़िता संग गाली गलौज करने लगा विरोध पर अभद्रता करते हुए उसके कपडे फाड़ दिए और नाजुक और छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता ने जब कंट्रोल नंबर पर फोन करने के लिए अपना मोबाईल फोन निकाला तो आरोपी ने उसका मोबाईल फोन छीन लिया और सोसल मिडिया पर उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए मोबाईल लेकर चला गया। आरोप है कि पीड़िता ने आसपास के लोगो की मदद से अपने दोस्तों को फोन किया और मामले की जानकारी दी तो दोस्तों द्वारा दबाव पड़ने पर आरोपी ने लगभग एक घंटे बाद उसका फोन वापस किया और धमकी दी कि वह तेजाब फेक कर उसके चेहरे को जला देगा। अपने परिचित की इस हरकत व धमकी से भयभीत डरी सहमी युवती ने घटना के बाद रविवार शाम आशियाना थाने पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत की लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करने के बजाये अगले दिन सुबह आने की बात कह पीड़िता को टरका दिया।



