कोंच जालौन। उत्तर प्रदेश के कारागार व होमगार्ड मंत्री जो जिले के प्रभारी मंत्री हैं, धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत दिरावटी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को उन योजनाओं से लाभान्वित कराया। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी एवं तमाम विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
जन चौपाल में मंत्री धर्मवीर ने हर घर नल योजना, वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास और शौचालय योजना के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। गर्मी के मौसम को देखते हुए गांव में सरकारी तालाब, हैंडपंप व कूप की वर्तमान स्थिति के बाबत भी उन्होंने जानकारी ली। गांव में स्थित पांच तालाब, एक कूप और 76 हैंडपंपों को लेकर मंत्री ने निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए शीघ्र ही तालाबों में शुद्ध पानी भरवाएं और खराब पड़े हैंडपंप दुरुस्त कराएं अन्यथा संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा, बुंदेलखंड से उनका पुराना लगाव है। तालाबों दुर्दशा ग्रस्त हैं जिनमें शायद ही मवेशी पानी पी पाते हों जबकि यहां के लोगों को उन्हीं तालाबों के पानी में नहाना पड़ रहा है। इसका ठीकरा उन्होंने पिछली सरकारों पर फोड़ते हुए कहा कि उन्होंने धरातल पर कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा, केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने एक स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार हेतु 47 लाख रुपए का चेक भी दिया, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवासों की चाभी और प्रमाण पत्र सौंपे। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने भी सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारियां दी। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री सहित विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सीडीओ एके श्रीवास्तव, एडीएम न्यायिक विशाल यादव, एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, तहसीलदार आलोक कटियार, डीपीआरओ अवधेश निरंजन, डीडीओ सुभाषचंद्र, डीसी मनरेगा एके दीक्षित, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, बीडीओ गौरव कुमार, संयुक्त बीडीओ विपिन कुमार, एडीओ नरेशचंद्र दुवे, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, प्रधान संतोषी देवी, सचिव सूरजभान, लेखपाल अंकिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
